Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

एक्शन मोड में दिख रही सलोन पुलिस गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार

अनुभव शुक्ला

रायबरेली : सलोन कोतवाली क्षेत्र में अपराधी यदि अपराध को अंजाम देने कि ताक में हों तो वह अपना इरादा बदल दें जी हां आपने सही पढ़ा क्योंकी पंचायत चुनाव के चलते कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी के तैनात होते ही अपराधी भी पुलिस की नजरों से बचने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया है।एक तरफ जहां सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर व करहिया चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर अपराधियों को जेल भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। तो वहीं कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी की भी कार्यशैली की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा करने से लोग नहीं चूक रहें हैं। कोतवाली के इन त्रिदेव की जोड़ी से अपराधी क्षेत्र छोड़ने को मजबूर से हो गए हैं। एक एक कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना इन त्रिदेवों की कार्यशैली का हिस्सा बना हुआ है सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरी गांव निवासी राजेश सरोज पुत्र कल्लू सरोज गैंगस्टर में वांछित था। पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही थी। रविवार की देर शाम करहिया चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर कमालगंज बाजार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर की सूचना पर जीशान साहिद, अनिल दिक्षित, अभिषेक निषाद के साथ मुखबिर के बताए स्थान बगहा गांव स्थित वेस्पा फैक्ट्री के पास स्थित पाइप फैक्ट्री के पास से गैंगस्टर के आरोपी राजेश पुत्र कल्लू पासी को पकड़ लिया।तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस मिले। सलोन कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पहुंचे पंकज सोनकर ने युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

संबंधित पोस्ट

राहुल और प्रियंका गांधी कल अमेठी में करेंगे पदयात्रा, तैयारियों में जुटे कांग्रेसी

navsatta

नामांकन पत्रों की जाँच पूरी बुधवार को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन

navsatta

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के करीबियों को हटाकर नए रोजगार सेवकों का होगा चयन

navsatta

Leave a Comment