Navsatta
चर्चा में

कोरोना / : अमेरिका ने कहा- अगस्त तक यहां 1.30 लाख से ज्यादा जान जाएगी

वॉशिंगटन. दुनिया में करोनावायरस से अब तक दो लाख 52 हजार 390 लोगों की मौत हो चुकी है। 36 लाख 45 हजार 194 संक्रमित हैं। 11 लाख 94 हजार 872 ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कहा कि अगस्त में देश में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा मौतें होंगी। यह अभी के आंकड़ों से दोगुना होगा। यहां अब तक करीब 70 हजार जान जा चुकी है।अमेरिका: 24 घंटे में 1050 मौतें अमेरिका में 24 घंटे में 1050 लोगों की मौत हुई है, जबकि 24 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। देश में अब तक संक्रमण के आंकड़े 12 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के एक अंदरुनी मेमो में बताया गया है कि देश में एक जून तक रोजाना मरने वालों की संख्या तीन हजार हो सकती है। वहीं, मई के अंत तक रोजाना दो लाख नए केस मिलने की संभावना है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को विवादास्पद बताया है।ऑस्ट्रेलिया: कंतास एयरलाइंस ने जुलाई तक उड़ानें रद्द कीं ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विमानन कंपनी कंतास ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जुलाई तक रद्द कर दिया है। कंपनी ने कहा कि घरेलू उड़ानें जून के अंत तक रद्द रहेंगी। कंपनी के सीईओ एलन जाॅयस ने कहा, “हमें उम्मीद है कि घरेलू उड़ानें पहले जैसे ही शुरू कर दी जाएगी। लेकिन हम कोरोना से पहले जैसी स्थिति में इतनी जल्दी नहीं पहुंच सकेंगे।” कनाडा: 3854 मौतें कनाडा में संक्रमण के मामले 60 हजार से ज्यादा हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 3854 हो गई। क्यूबेक प्रांत महामारी से सबसे ज्यादा प्रभवित है। यहां संक्रमितों की संख्या 32,623 है। वहीं, 2280 की मौत हो चुकी है। क्यूबेक प्रांत में मंगलवार से अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

आसान नहीं होगी अदिति के लिए भाजपाई राह

navsatta

बिलकिस की याचिका पर विशेष पीठ का गठन करेगा सुप्रीम कोर्ट

navsatta

राहुल गांधी ने लोकसभा में दी मृतक किसानों की लिस्ट, मुआवजा देने की मांग

navsatta

Leave a Comment