Navsatta
चर्चा में

दिल्ली सरकार ने शराब पर लगाई ‘स्पेशल कोरोना फीस’ , अब 70 प्रतिशत अधिक चुकाने होंगे दाम

नई दिल्ली- कोरोना वायरस लॉकडाउन (corona virus lockdown) के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शराब (Liquor) के शौकीनों को झटका दिया है. दरअसल, दिल्ली सरकार ने शराब पर ‘स्पेशल कोरोना फीस’ (Special Corona Fee) नाम का नया टैक्स (Tax) लगाया है. दिल्ली में शराब पर ये नया टैक्स आज यानी मंगलवार से ही लागू हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में शराब की कीमतें 70 फीसदी अधिक हो गई है. बता दें केंद्र के साथ दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच 4 मई यानी सोमवार को शराब की दुकानें खोलने का आदेश दिया था. राजधानी में सोमवार को जैसे ही शराब की दुकानें खुली शराब के शौकीनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. उसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. शराब खरीदने दुकान पर पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन नहीं किया और पहले शराब लेने की जल्दबाजी में एक दूसरे से चिपके नजर आए. राजधानी दिल्ली में इस तरह का नजारा अमूमन शराब की हर दुकान पर देखने को मिला. कई जगह तो लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी. ऐसा माना जा रहा है कि शराब की दुकानों पर भीड़ रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने ये शराब की कीमत पर स्पेशल कोरोना फीस टैक्स लगाने का फैसला लिया है. खैर जो भी हो दिल्ली में शराब के शौकीनों को अब पहले से 70 फीसदी अधिक दाम चुकाने होंगे.

संबंधित पोस्ट

भारत ने ‘मिशन शक्ति’ से अंतरिक्ष में दिखाई अपनी सैन्‍य ताकत

Editor

बच्चों को कोरोना से सुरक्षित बनाने को लेकर जागरूक करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, प्रचार सामग्री के जरिये पहुंचाए जा रहे जरूरी सन्देश

navsatta

क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान

navsatta

Leave a Comment