Navsatta
Uncategorized

भारतीय नौसेना खाड़ी देशों से भारतीयों को लाएगी वापस

नई दिल्ली -कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन की स्थिति है. इस दौरान हजारों भारतीय अन्य देशों में फंसे हुए हैं. ऐसे ही हजारों भारतीय खाड़ी देशों में फंसे हुए हैं. जिनको वापस लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. भारतीय नौसेना ने इनको वापस लाने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए 14 युद्धपोत तैयार किए जा चुके हैं. खाड़ी देशों से देशवासियों को निकालने की तैयारी पर बात करते हुए भारतीय नौसेना के वाइस चीफ वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार ने बताया कि लोगों को निकालने के लिए हमने 14 युद्धपोतों को तैयार रखा है. उन्होंने बताया कि चार युद्धपोत पश्चिमी कमान, चार इस्टर्न कमांड और 3 दक्षिणी कमांड में हैं. भारतीय नागरिकों को खाड़ी देशों से निकालने के लिए कई युद्धपोत तैयार हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि मुंबई में INS आंग्रे में कुल 38 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनमें से 12 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया है, वहीं 26 लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि अभी किसी भी युद्धपोत तथा पनडुब्बी में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं है.

संबंधित पोस्ट

मतगणना के कहर की सच साबित हुई आशंका

navsatta

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20000 के पार, 652 की मौत

Editor

दस्ताने पहनने से बढ़ सकता है कोरोना का खतरा

Editor

Leave a Comment