Navsatta
चर्चा में

17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, देशभर के सभी जिलों को तीन जोन में बांटा गया

नई दिल्ली- देश में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की है. इसके साथ ही देश के सभी जिलों को तीन जोनों में बांट दिया गया है. गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. जो 17 मई तक जारी रहेगा. गौरतलब है कि देश में जारी लॉकडाउन की मियाद 3 मई को खत्म होने वाली थी. इससे पहले पहला लॉकडाउन 14 अप्रैल तक था. चार मई से 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन 3 के दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस बार के लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी गई है. छूट के तहत तीन जोनों में से ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गई है. इन दो जोन में गैर-जरूरी सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट दी गई है. वहीं ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दी गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा है. देशभर के 130 जिलों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेड जोन में रखा है. इसके अलावा 284 जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं 319 ऐसे जिले हैं जिनको ग्रीन जोन घोषित किया है. कोविड-19 मामलों की संख्या तथा मामलों के दोगुना होने की दर और निगरानी एजेंसियों से जानकारी प्राप्त होने के बाद इन्हें जोन में बांटा गया है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,365 हो गई है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में 1755 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 77 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसके साथ कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या 1152 पर पहुंच गई है. राहत की बात है कि 9065 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं.

संबंधित पोस्ट

Monsoon Session: राज्यसभा में हंगामा कर रहे 3 और विपक्षी सांसद निलंबित

navsatta

किसान महापंचायत आज, लाखों की संख्या में पहुंचे किसान

navsatta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला: जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी

navsatta

Leave a Comment