Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराजनीतिराज्य

किसान महापंचायत आज, लाखों की संख्या में पहुंचे किसान

तीन सौ किसान संगठन के 5 लाख किसानों के शामिल होने का दावा

मुजफ्फरनगर,नवसत्ता : कृषि कानूनों के विरोध में आज मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसान हुंकार भरेंगे। यहां बड़ी तादाद में किसान सड़कों पर भी नजर आ रहे हैं। किसान पंचायत के लिए जीआईसी ग्राउंड में बने मंच पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंच गए हैं जबकि राकेश टिकैत का अभी भी इंतजार किया जा रहा है। वो मुजफ्फरनगर के लिए निकल पड़े हैं, लेकिन उनका कहना है कि वो यहां की जमीन पर कदम भी नहीं रखेंगे। किसान महापंचायत को लेकर पुलिस, प्रशासन अलर्ट है।

इस पंचायत में 300 किसान संगठन के 5 लाख किसानों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। शहर भर में ‘किसान एकता जिंदाबाद’, ‘किसानों की ताकत देखेगा भारत’, ‘5 सितंबर ऐतिहासिक किसान महापंचायत’ जैसे नारों के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हुंकार भरते हुए कहा कि अगर उन्हें रोका गया तो बैरियर तोड़ दिए जाएंगे। किसान महापंचायत के लिए प्रशासन स्तर पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। 20 सीओ, एक डीआईजी, सात एसपी, आठ कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ को अतिरिक्त लगाया गया है। जीआईसी मैदान में बड़ी संख्या में शामिल हुईं महिला किसान। एक महिला किसान ने बताया, ‘हम यहां 3 कानूनों को वापस कराने के लिए इकट्ठा हुए हैं। प्रधानमंत्री से हमारा अनुरोध है कि इस आंदोलन को 9 महीने हो गए हैं इससे और न बढ़ाएं और 3 कानूनों को वापस लें।’

जमीन पर कदम नहीं रखेंगे राकेश टिकैत

महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी कुछ देर में पहुंचने वाले हैं। बता दें कि टिकैत मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले हैं और जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तब से उन्होंने यहां कदम नहीं रखा है। टिकैत ने पंचायत में पहुंचने से पहले कहा, ‘जब से आंदोलन शुरू हुआ है तब से मैं पहली बार मुजफ्फरनगर जा रहा हूं और वो भी गलियारे से जाऊंगा। वहां की जमीन पर कदम भी नहीं रखूंगा और अपने घर की तरफ देख लूंगा, वहां के लोगों को देख लूंगा।

टिकैत ने कहा, ‘इसे आप जो भी समझे लेकिन जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं। जो लोग आजादी की लड़ाई के लिए लड़े, उन्हें काला पानी की सजा हुई तो वो कभी घर गए ही नहीं गए। ये भी एक तरीके का काला कानून है और जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक घर नहीं जाएंगे। गांव, समाज और संयुक्त मोर्चा ने मुझे बस इतनी ही परमिशन दी है कि जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं। हम मुजफ्फरनगर नहीं जा सकते। हम सिर्फ गलियारे से जाएंगे और हाईवे से लेकर मंच तक ही जाएंगे और वहीं से वापस आ जाएंगे।’

आज से शुरुआत होगी मिशन यूपी और मिशन देश की: टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘आज की तारीख महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि आज से शुरुआत होगी मिशन यूपी और मिशन देश की। कोरोना काल खत्म हो चुका है और अब से मीटिंग होगी। कोई कह रहा है कि 28,000 किलोमीटर की आशीर्वाद यात्रा हमने निकाली तो हम क्रांति यात्रा निकालेंगे, देश बचाने की यात्रा निकालेंगे और देश को जागरूक करने की यात्रा निकालेंगे।’

टिकैत ने कहा, ‘कोई कहता है कि मेरे पास कुछ नहीं है। मेरे पास भिखारी का झोला है। तो उस भिखारी के झोले से आज मुजफ्फरनगर में बहुत कुछ निकलेगा देखिए क्या-क्या निकलता है। झोला बंद है और वो तो वहीं पता चलेगा। परीक्षा से पहले पेपर आउट नहीं होता है।’ उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का आशीर्वाद है और मुजफ्फरनगर के लोगों का धन्यवाद भी है कि पूरा शहर बाहर से आने वाले लोगों का स्वागत कर रहे हैं।’

संबंधित पोस्ट

बसपा नेता की कंपनी को पालपोस रहा है जल जीवन मिशन

navsatta

काबुल से घर वापसी कर रहे हैं 85 भारतीय, रवाना हुआ वायुसेना का सी-130जे विमान

navsatta

आप का सवाल सरकार का जवाब, सच क्या है जांच तो होनी चाहिए

navsatta

Leave a Comment