लखनऊ–आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में गठबंधन के ऐलान के बाद अब सबकी नजरें बीएसपी की प्रमुख मायावती के जन्मदिन (15 जनवरी) पर जा टिकी हैं। दोनों पार्टियों कितने सीटों पर लड़ेंगी, इसका तो ऐलान हो गया है लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर मुहर लगनी बाकी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जन्मदिन वाले दिन वह (मायावती) सीटवार बंटवारे का ऐलान कर दें। मायावती ने कहा भी है कि जल्द ही यह ऐलान कर दिया जाएगा। दोनों दल यूपी की 80 में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वैसे भी मायावती का जन्मदिन हर साल ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। बीएसपी सुप्रीमो इस दिन लखनऊ में अपनी पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन का सफरनामा’ का विमोचन करती हैं। हर चीज परखना चाहती हैं मायावती इस साल जन्मदिन से पहले गठबंधन बन चुका है। ऐसे में मौका और खास माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और प्रत्याशियों से मायावती लगातार संपर्क में हैं। वह रोजाना बैठकें कर उनसे फीडबैक ले रही हैं। प्रत्याशियों को बुलाकर उनसे भी बात कर रही हैं। मायावती कोई भी ऐलान करने से पहले परखना चाहती हैं कि एक भी कमजोर प्रत्याशी ना उतरे। इसके अलावा जन्मदिन पर मायावती चुनावी सभाओं का ऐलान कर सकती हैं। जन्मदिन पर कई सहयोगी दलों के नेता भी जुटेंगे। माया और अखिलेश की 18 संयुक्त रैलियां सूत्रों के अनुसार, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती की संयुक्त रैलियों का कार्यक्रम भी तय हो चुका है। दोनों ही 18 रैलियां हर मंडल में करेंगे। इसके अलावा अलग से भी जनसभाएं ये नेता करेंगे। जन्मदिन पर इन चुनावी सभाओं के ऐलान की भी उम्मीद है। सहयोगी दलों के नेता भी जुटेंगे लखनऊ में जन्मदिन मनाने के बाद मायावती दिल्ली चली जाएंगी। वहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस, आईएनएलडी, जेडीएस, आरजेडी, सहित कई सहयोगी दलों के नेता भी उनके जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे। उससे पहले एसपी मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ में ही मायावती से मिलकर बधाई देंगे। उसके बाद दिल्ली भी जा सकते