Navsatta
चर्चा में

शहीदों की पत्नियों ने अपनी मांगो को लेकर मथुरा के जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

देश की रक्षा के खातिर शहीद हुए सैनिको के परिजनों की अनदेखी किये जाने एव उन्हें दिए गए आश्वासन पूरे न किये जाने से क्षुब्ध होकर शहीदों की पत्नियों (SHAHIDON KI PATNIYAN) ने अपनी मांगो को पूरी किये जाने को लेकर मथुरा के जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । जहा इस दौरान शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती भी शामिल थी । शहीद हेमराज के नाम पर न तो अभी तक पार्क बना और न ही पेट्रोल पंप आवंटित हुआ इसी प्रकार अन्य शहीद हुए सेनिको के परिजनों को जो आश्वासन दिए गए थे वह पूरे नही किये गए है । लामबन्द हुई 9 शहीदो की पत्नियों ने मथुरा जिला मुख्यालय पहुँच कर जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा व्यक्त की जिला अधिकारी ने उनकी हर सम्भव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया । शहीद के परिजनों के साथ वरिष्ठ नेता कुँवर नरेंद्र सिंह ने भी शहीदों के परिजनों की मांगें पूरी किये जाने की मांग की । शहीद हेमराज की पत्नी धर्मवती का कहना है कि न तो अभी तक उनके नाम पर पार्क बना और न ही अन्य काम हुए

संबंधित पोस्ट

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा: सीएम के घर पर हमला करने पहुंची भीड़, पुलिस ने रोका !

navsatta

नवनियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ, सुप्रीम कोर्ट में अब हुए कुल 33 जज

navsatta

49 वर्ष की हुईं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय

navsatta

Leave a Comment