Navsatta
चर्चा में

अमेरिका : कोरोना वायरस से 24 घंटे में 4491 मौतों का नया रिकॉर्ड

वाशिंगटन -अमेरिका में हर दिन के साथ कोरोना वायरस के कहर की भयंकरता बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में वहां इसके संक्रमण से रिकॉर्ड 4491 मौतों की खबर है. इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों का कुल आंकड़ा 34784 हो गया है. करीब पौने सात लाख लोग इसके संक्रमण की चपेट में हैं. अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली (22170) में हुई हैं. इसके बाद स्पेन (19556) का नंबर है. चौथे नंबर पर फ्रांस है जहां कोरोना वायरस अब तक करीब 18 हजार लोगों की जान ले चुका है. पूरी दुनिया के आंकड़े मिला दें तो अभी तक इस वायरस से करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 21 लाख से ज्यादा इसकी चपेट में हैं. करीब साढ़े पांच लाख लोग इससे उबर भी चुके हैं. इस महामारी की वजह से लगभग 4.4 अरब लोग अपने घरों में कैद हैं. यह आंकड़ा दुनिया की कुल आबादी का करीब 57 फीसदी है.

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर खीरी कांडः आशीष मिश्रा को दिल्ली में रहने की मिली इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने दी छूट

navsatta

फर्जी नटवरलाल गिरफ्तार

Editor

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की पहली लिस्ट, 53 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

navsatta

Leave a Comment