Navsatta
चर्चा में

कोरोना वायरस: लगातार छठे दिन 50 हज़ार से अधिक मामले, क़रीब 39 हज़ार लोगों की मौत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे के दौरान 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद देश में मंगलवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,855,745 हो गई. इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. मंगलवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,938 हो गया. 30 जुलाई से मंगलवार को यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए हैं. बीते 24 घंटे या एक दिन में संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो बीते तीन अगस्त को 52,972 मामले और दो अगस्त को 54,735 मामले दर्ज किए गए थे. एक अगस्त को यह संख्या 57,118 रही थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. 31 जुलाई को 55,078 मामले, 30 जुलाई को 52,123 मामले सामने आए थे. 30 जुलाई को पहली बार नए मामलों की संख्या 24 घंटे के दौरान 50 हजार के पार हुई थी. 20 जुलाई को यह पहली बार 40 हजार के पार, 16 जुलाई को पहली बार 30 हजार के पार, 10 जुलाई को पहली बार 25 हजार (26,506) के पार, तीन जुलाई को पहली बार 20 हजार के पार, 21 जून को पहली बार 15 हजार के पार और 20 जून को संक्रमण के नए मामलों की संख्या पहली बार 14 हजार के पार हुई थी. एक दिन या 24 घंटे के दौरान मरने वालों संख्या की बात करें तो बीते तीन अगस्त को 771, दो अगस्त को 853, एक अगस्त को 764 पर पहुंच गई थी, जो अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1,230,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 586,298 मरीजों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है. कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल है. वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि दो अगस्त तक 20,864,750 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 661,892 नमूनों की जांच सोमवार को हुई. एक दिन में अब तक जांच की यह सर्वाधिक संख्या है. शर्मा ने कहा, ‘जुलाई में प्रतिदिन औसतन 339,744 जांच के साथ महीने भर में 10,532,074 जांच की गई जो कि अब तक एक महीने में हुई जांच के हिसाब से सबसे ज्यादा है.’ देश में सरकारी क्षेत्र में 917 और निजी क्षेत्र में 439 जांच लैब हैं जहां कोविड-19 की जांच हो रही है.

संबंधित पोस्ट

काशी की जनसभा में बोले मोदी- यूपी के लोग परिवारवादी नहीं चाहते, भाजपा बनाएगी सरकार

navsatta

जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर बड़ी कार्रवाई, हजार से ज्यादा धार्मिक संस्थान सील

Editor

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली लागू

navsatta

Leave a Comment