Navsatta
चर्चा में

अयोध्या: भूमिपूजन से पहले एक और पुजारी निकला कोरोना पॉजिटिव, कल PM मोदी करेंगे शिलान्यास

अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को यानि कल राम मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन कर राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इससे पहले एक और पुजारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रामलला के सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले एक सहायक पुजारी प्रदीप दास तथा मंदिर की सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं, इससे पहले पुजारियों तथा 14 सुरक्षाकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव निकलना चिंता का विषय है कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ही राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत ही कम लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कार्यक्रम में कुल 175 लोगों को ही निमंत्रण पत्र भेजा गया है. ट्रस्ट ने बताया था कि इनमें से 135 संत हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की भी संभावना है. गृहमंत्री अमित शाह भी पहले इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी आएंगे. हांलाकि, राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने जानकारी दी कि दोनों दिग्गज नेताओं से फोन पर बात की गई थी, लेकिन उन्होंने उम्र तथा कोरोना वायरस की वजह से कार्यक्रम में हिस्सा लेने में असमर्थता जताई.

संबंधित पोस्ट

ममता बनर्जी की भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव, बाकी 31 सीटों पर टाला मतदान

navsatta

CM योगी ने दिया 66 करोड़ खादी के मास्क बनाने का आदेश, गरीबों को मिलेगा मुफ्त

Editor

इको गार्डन में उमड़ी किसानों की भीड़, महापंचायत में बताई अपनी मांगें

navsatta

Leave a Comment