Navsatta
खास खबरदेश

जनरल मनोज पांडे ने संभाली 29वें थल सेना प्रमुख की कमान

नई दिल्ली,नवसत्ता: भारतीय सेना के पराक्रमी और अनुभवी अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 29वें थल सेना प्रमुख के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने जनरल एमएम नरवणे की जगह ली है.

एक फरवरी को सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, लेफ्टिनेंट जनरल पांडे महत्वपूर्ण ईस्टर्न कमांड के प्रमुख थे, और उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर टेक्नॉलजी एकीकरण का एक प्रमुख समर्थक माना जाता है. वो भारत की एकमात्र त्रि-सेवा कमांड अंडमान व निकोबार कमांड (सीआईएनसीएएन) के कमांडर-इन-चीफ का जिम्मा भी संभाल चुके हैं.

पहली बार किसी इंजीनियर के हाथों में सेना की कमान

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ‘कोर ऑफ इंजीनियर’ के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें थलसेना प्रमुख की कमान सौंपी गयी है. इससे पहले पैदल सेना, तोपखाना और बख्तरबंद रेजिमेंट के अधिकारी ही 13 लाख कर्मियों वाली थल सेना के प्रमुख होते रहे हैं.

यूएन मिशनों में भी रहा है योगदान

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने इथोपिया और इरिट्रिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में मुख्य इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया है. उन्होंने सेना मुख्यालय में सैन्य संचालन निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक और दक्षिणी कमान के मुख्यालय में चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी काम किया. उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक, थल सेना प्रमुख से प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित किया जा चुका है.

संबंधित पोस्ट

दुनियाभर में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना वायरस, कई देशों में लगा प्रतिबंध

navsatta

इसी साल एनडीए परीक्षा में होगी महिलाओं की एंट्री

navsatta

मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी कहा, दुनिया में आयुर्वेद और भारतीय औषधियों के प्रति बढ़ रहा आकर्षण

navsatta

Leave a Comment