Navsatta
चर्चा में

दर्जनों मामलों में नामजद कुख्यात अपराधी राजन तिवारी बीजेपी में शामिल

पटना: बिहार के बाहुबली और यहां से दो बार विधायक रहे राजन तिवारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राजन हत्या, लूट और अपहरण के कई संगीन मामलों के आरोपी हैं. वह पिछले कुछ महीनों में कई पार्टियों में रह चुके हैं इसमें आरजेडी, बीएसपी, आरएलएसपी प्रमुख हैं. आरजेडी नेता की हत्या में नामजद- राजन तिवारी अपराध की दुनिया में 90 के दशक में सक्रिया हुए. उन पर वर्तमान में हत्या, लूट, अपहरण के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनका नाम आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की हत्या में उछला था. इन्हें कुख्यात माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के गैंग का बताया जाता है. यूपी में जब उन्हें मोस्ट वांटेड घोषित किया गया तो वह पुलिस से बचने के लिए बिहार में छुपकर रहने लगे थे. उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं- राजन तिवारी मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं. उनका घर यूपी के गोरखपुर जिले में है. राजन का शुरुआती जीवन यहीं बीता और उन्होंने अपनी पढ़ाई गोरखपुर जिले से ही की है. राजन ने अपराध की दुनिया में युवावस्था में ही कदम रख दिया था.

संबंधित पोस्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, SC ने कहा- करना होगा सरेंडर

navsatta

75 दिवसीय ‘अमृत डोज’ के लिए मिशन मोड में करें प्रयास: मुख्यमंत्री

navsatta

योगी समेत 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

navsatta

Leave a Comment