Navsatta
खास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचारराजनीतिराज्य

योगी समेत 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

केशव मौर्य-ब्रजेश पाठक बने डिप्टी सीएम

योगी कैबिनेट में बनाए गए 34 राज्यमंत्री

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

लखनऊ,नवसत्ता: योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ऐतिहासिक शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. योगी ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ली. सीएम योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा 12 प्रदेशों के सीएम भी शामिल हुए.

14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

इसके साथ ही कैबिनेट मंत्रियों के अलावा नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दया शंकर मिश्र (दयालु) को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.

मयंकेश्वर सिंह और दिनेश खटीक सहित 20 राज्यमंत्री बनाए गए

मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्मी गौतम को राज्यमंत्री बनाया जाएगा.

केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले, 2017 से लेकर 2022 तक भी वे योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे. मौजूदा समय में वह विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं.

केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू सीट से बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. सपा-अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन की ओर से उनके खिलाफ पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया गया. इस चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को पल्लवी पटेल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. केशव को 98 हजार 941 मत मिले जबकि पल्लवी पटेल को एक लाख छह हजार 278 मत मिले. अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो पल्लवी पटेल को 46.49, जबकि केशव को 43.28 फीसदी मत मिले.

ब्रजेश पाठक ने यूपी के डिप्टी सीएम के रूप में ली शपथ

लखनऊ कैंट से विधायक ब्रजेश पाठक ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले, वह योगी सरकार में कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. ब्रजेश पाठक ने डॉ. दिनेश शर्मा की जगह ली है.

ब्रजेश पाठक ने लखनऊ कैंट से सपा के सुरेंद्र सिंह गांधी राजू गांधी को हराया. ब्रजेश पाठक को कुल एक लाख आठ हजार 147 मत मिले. वहीं, सुरेंद्र सिंह गांधी को 68,635 मत मिले. ब्रजेश पाठक को कुल 54.7 फीसदी, जबकि सुरेंद्र सिंह गांधी को 34.71 फीसदी मत मिले.

संबंधित पोस्ट

राहुल गांधी ने कहा- सीधी-सीधी बात है, हम सत्याग्रही अन्नदाता के साथ हैं

navsatta

डॉक्टर्स डे विशेष: मिलिए जिला चिकित्सालय देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद मोहन वर्मा से

navsatta

शूटर दादी चंद्रो का कोरोना से हुआ निधन

navsatta

Leave a Comment