Navsatta
खास खबर

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड में प्रवेश परीक्षा की उमड़ी छात्र छात्राओं की भीड़

रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर,नवसत्ता :- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर में आज नवीन सत्र में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई, प्रवेश परीक्षार्थीयों एवं अभिभावकों को विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह भैया/बहन ही इस विद्या मंदिर के देवता हैं, और आचार्य इसके पुजारी हैं। प्रवेश परीक्षा कक्षा पष्ठ नवम् एवं एकादश के लिए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।

प्रधानाचार्य प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के 565 एवं हिंदी माध्यम के 531 भैया बहनों ने सहभाग किया। उक्त प्रवेश परीक्षा प्रभारी आचार्य अजय कुमार मिश्र, प्रभाकर पान्डेय, विजय नारायण सिंह, वेद प्रकाश सिंह, रामयश सिंह की टीम ने सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न कराया व सर्व व्यवस्था प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम दिनांक 30 मार्च को विद्यालय की सूचना पट पर चस्पा कर दिया जाएगा।।

संबंधित पोस्ट

प्रदेश में पैदा की जा रही फसलों का पूरा डेटा तैयार करा रही प्रदेश सरकार

navsatta

बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार

navsatta

उत्तर प्रदेश में आंशिक कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा

navsatta

Leave a Comment