Navsatta
खास खबर

सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह “वत्स” का जनपद में हुआ भव्य स्वागत

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता :-

राज्य सूचना आयुक्त बनाये जाने के बाद अपने गृह जनपद में प्रथम आगमन पर वीरेंद्र सिंह “वत्स” का सुलतानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।कादीपुर निरीक्षण गृह में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकारों नें श्री वत्स का स्वागत कर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

निरीक्षण गृह में राष्ट्रीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष अमरीश मिश्रा (पत्रकार) के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में वीरेन्द्र सिंह “वत्स ” जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर  पत्रकारगण शासकीय अधिवक्ता व हिन्दुस्तान समाचार पत्र के विनोद श्रीवास्तव भास्कर संवाददाता सूर्य प्रकाश तिवारी, आनंद तिवारी, विकास मिश्रा, जागरण संवाददाता प्रदीप दूबे, शशिकांत शर्मा, घनश्याम त्रिपाठी, चंदन पाठक, अखन्डनगर जागरण संवाददाता देवेंद्र शुक्ला, ज्योति कुमार मिश्र, करौदीकला जागरण संवाददाता कृष्ण कुमार चौबे, देवेंद्र उपाध्याय, अंकुर मिश्र, हिन्दुस्तान समाचार पत्र के शीलेश बरनवाल, विजय सिंह आदि स्वागत समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियों ने श्री “वत्स ” की सराहना करते हुए कहा कि विद्वता व सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के साथ विभिन्न विषयों पर लेखन कार्य करते श्री वत्स को उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ा दायित्व सौंपा और आप ऐसे ही ऊंचाईयों को छूते रहें और अपने जिले का सम्मान बढ़ाएं। सम्मान समारोह में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष दयाराम पांडेय,बार एसोसिएशन सचिव लालचन्द्र शुक्ल, प्रधान संघ उपाध्यक्ष मनोज तिवारी एडवोकेट, पूर्व सचिव रिंकू सिह, पूर्व अध्यक्ष राजेश पांडेय प्रदीप सिंह, सर्वदेव उपाध्याय, सुरेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

कादीपुर कार्यक्रम के बाद सूरापुर में व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि, पत्रकार पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने श्री सिंह का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पौराणिक पावन धाम बिजेथुआ में पहुंच श्री सिंह ने हनुमान जी की पूजा अर्चना किया व बिजेथुआ महावीरन धाम में श्री वत्स का अमर उजाला पत्रकार पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष राम विनय सिंह, अम्बरीश मिश्र व अरविंद पांडे आदि ने अंगवस्त्र व हनुमानजी का तैलीय चित्र प्रदान कर सम्मानित किया।

संबंधित पोस्ट

दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख तो छोटा शकील पर 20 लाख का इनाम

navsatta

करण जौहर की फिल्म ‘लाइगर’ 25 अगस्त को होगी रिलीज

navsatta

सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

navsatta

Leave a Comment