Navsatta
खास खबर

कादीपुर में आपराधिक मामलों की सुनवाई नवस्थापित न्यायालय में , अधिवक्ताओं में प्रसन्नता

रमाकांत बरनवाल 

सुलतानपुर, नवसत्ता  :-उच्च न्यायालय के प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति मनीष कुमार जी व महासचिव अवध बार एसोसिएशन उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ श्री मनोज मिश्रा के सहयोग तथा बार एसोसिएशन कादीपुर के तमाम पूर्व अध्यक्ष व सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी को अपराधिक मामलों को ( पुनः मोटर व्हीकल, परिवाद  के मामले)  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर द्वारा सिविल जज प्रवर खण्ड/न्यायिक मजिस्ट्रेट कादीपुर के न्यायालय में  स्थान्तरित किये जाने से तहसील कादीपुर अधिवक्ताओं में प्रसन्नता है और सभी अधिवक्ताओं ने अवध बार एसोसिएशन तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के प्रति हार्दिक आभार जताया।

सुल्तानपुर जनपद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बटेश्वर कुमार जी के पत्र प्राप्त होते ही अधिवक्ताओं में खुशी छा गयी जिसे लेकर एक आवश्यक बैठक अधिवक्ता सभागार में बार अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिस अवसर पर सचिव लालचन्द्र शुक्ला सिविल जज प्रवर खन्ड श्री क्षितिज पान्डेय उपजिलाधिकारी शिवप्रसाद क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम तहसीलदार मयंक मिश्रा आदि अधिकारियों की उपस्थिति में अधिवक्ताओं पूर्व अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मिश्र कृष्ण कुमार तिवारी के के तिवारी रन बहादुर सिंह विजय शंकर पांडेय जयशंकर तिवारी पूर्व अध्यक्ष दयाराम पान्डेय शासकीय अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव राजेश पांडेय आदि ने न्यायालय प्रशासन के प्रति आभार जताया। उक्त न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में अखन्डनगर व कादीपुर थानों से सम्बन्धित आपराधिक चालानी मुकदमों व परिवादों की सुनवाई व निस्तारण कादीपुर न्यायालय में संचालित होने से अब सुलतानपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जिसकी सुनवाई यहीं होगी।लगभग 80 किमी सुदूर से सुलतानपुर पहुंचने वाले परिवादियों के लिए अब कादीपुर पहुंचना सुलभ होगा जिन्होंने भी प्रसन्नता जताया है।

वैसे जनपद के सुलतानपुर दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने उक्त निर्णय का विरोध कर आन्दोलनरत हो गए जिन्होंने न्यायालयीय कार्य का वहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए जबकि उक्त थाना क्षेत्रों के आपराधिक वादों से सम्बन्धित हजारों फाइलें कादीपुर में स्थापित न्यायालय में पहुंच भी चुकी है।

संबंधित पोस्ट

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों का करें निरीक्षण: सीएम योगी

navsatta

रोहिणी कोर्ट मामले में डीआरडीओ वैज्ञानिक गिरफ्तार

navsatta

बेतुके बयानों से कांग्रेस की लुटिया डुबाने में जुटे आचार्य प्रमोद कृष्णम उर्फ प्रमोद त्यागी

navsatta

Leave a Comment