Navsatta
खास खबर

बहुजन समाज पार्टी की सक्रियता बढ़ी, एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठकों की शुरुआत

15 फरवरी को भी कैडर कैम्प का हो चुका है आयोजन 

रमाकांत बरनवाल 

   सुलतानपुर, नवसत्ता :- बीते 15 फरवरी को कादीपुर के भरथुआ ग्राम पंचायत में पहली बार आयोजित एक दिवसीय बसपा के कैडर बैठक में जहां प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बूथों को मजबूत किए जाने पर बल दिया था वहीं आज दूसरी बार बहुजन समाज पार्टी की एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने किया। लोकसभा सुलतानपुर के विधानसभा 191, कादीपुर सेक्टर मुडिलाडीह व सेक्टर सूरापुर की सामूहिक बैठक राम सिंगार निषाद बिल्डिंग मटेरियल मुडिलाडीह में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि विश्वनाथ पाल प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी व घनश्याम चंद्र खरवार मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या, देवी पाटन, आजमगढ़, वाराणसी मंडल रहे जहां पदाधिकारियों ने  सर्व समाज भाईचारा बनाए रखने की बात कहा तथा आने वाले लोकसभा चुनाव को जिताकर बहनजी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।

    उक्त पदाधिकारियों ने अन्य पार्टियों पर भी निशाना साधा तथा बसपा पार्टी को मजबूत करने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संकल्प कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल छोटेलाल मौर्य तथा संचालन जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी सुरेश कुमार गौतम ने किया।

कार्यक्रम में जिला प्रभारी कृष्णकांत पंकज अंबेडकर, दूधनाथ, श्याम नारायण उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, ध्रुव दास विधानसभा प्रभारी, राम सजीवन गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष, राजकुमार गौतम विधानसभा महासचिव, सुरेंद्र प्रताप अंजना, विधानसभा सचिव, सियाराम बिंद विधानसभा कोषाध्यक्ष, कार्यक्रम  आयोजक सियाराम निषाद व राम उजागर निषाद, छोटेलाल निषाद, मनोज यादव, आशीष मौर्य, लालजी पाल, नवीन बिंद ,गुड्डू निषाद, इंजीनियर विवेक मौर्य, बिंदे लाल सोनी, जितेंद्र वर्मा, राजित राम निषाद, अर्जुन निषाद, रोहित निषाद,रोशन लाल निषाद, राम मूरत निषाद, निकाऊ निषाद, जियाराम निषाद, देवता दिन, राम जी, वीरेंद्र निषाद, शोभा निषाद, रामजी पाल, राजमणि पाल, सूबेदार पाल, राम सिमरन पाल,सुग्रीव, दयाराम टेलर,प्रेमचंद, राकेश सभासद, सहित सैकड़ो प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

साल के अंत तक यूपी को मिलेगी भारत के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे की सौगात

navsatta

दिल्ली में ओमीक्रॉन के 10 नए मामले आए सामने

navsatta

कुशीनगर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान जल्द शुरू होने के संकेत,पीएम सुरक्षा फ्लीट का विमान उतरा

navsatta

Leave a Comment