Navsatta
खास खबर

मकरसंक्रांति उत्सव में सत्यनाथ मठ पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

सुलतानपुर,नवसत्ता :-  मकरसंक्रांति उत्सव अवसर पर जनपद के कादीपुर स्थित अल्देमऊ नूरपुर ‌में ‘ॐ नमः शिवाय’ जप पाठ एवं निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर व तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व की शुरुआत सत्यनाथ मठ पर प्रारम्भ हुआ जहां क्षेत्र व दूरदराज के संभ्रान्तजनों की विशेष उपस्थिति रही। नवनाथों में प्रथम नाथ योगीराज अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ की पावन तपोभूमि अघोरपीठ सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर में त्रिदिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव अवधूत देशना पर्व ओम नमः शिवाय पंचाक्षरी जप पाठ व निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ के चित्र पर मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली महाराज व कादीपुर क्षेत्र के प्रख्यात चिकित्सक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव एवं दिल्ली के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आर के भगत द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ शुरू हुआ। उक्त महानुभावों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ किया।

शुभारंभ अवसर पर पीठाधीश्वर अवधूत कपाली महाराज ने कहा कि आज समस्त समाज किन्हीं न किन्हीं बीमारियों से ग्रसित है।इस सुदूर ग्रामीणांचल में अभावग्रस्त गरीब इलाज के अभाव में असमय मृत्यु को प्राप्त कर रहे हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया है। उक्त शिविर में दिल्ली, लखनऊ व स्थानीय चिकित्सक के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुभवी चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में डॉ आर के भगत दिल्ली, डॉ विवेक लखनऊ, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव लखनऊ, सीएचसी कादीपुर के डॉ मिथिलेश वर्मा, डॉ राजेश बरनवाल,एलटी सुशील कुमार, फार्मासिस्ट डॉ इन्द्रपाल वर्मा, वैद्य गजेन्द्र प्रताप, सन्तोष प्रजापति आदि ने 462 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित किया। शुभारंभ अवसर पर भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल,बार एसोसिएशन कादीपुर पूर्व अध्यक्ष दयाराम पाण्डेय एडवोकेट, आशु कवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु,संजय सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र प्रताप सिंह,पवन सक्सेना कानपुर,मनु श्रीवास्तव कानपुर, आचार्य नीरज मिश्रा , टिंकू सिंह, बृजेश मिश्र, उपेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की उपस्थिति रही।

संबंधित पोस्ट

कर्नाटक में हिजाब पर बवाल! छात्राओं ने कॉलेज में किया प्रदर्शन

navsatta

अभिनेता संदेश गौर, निकिता भिक्ता, सिंगर ऋषभ चतुर्वेदी और निर्देशक जीतेन्द्र सिंह तंवर का नया सॉंग “वे सजना आजा” 29 को होगा रिलीज

navsatta

दीपावली पर स्कूली बच्चों के नेतृत्व में स्वच्छता के लिए चलाया गया व्यापक अभियान

navsatta

Leave a Comment