Navsatta
खास खबर

सत्या माइक्रो कैपिटल सीईओ विवेक तिवारी ने सम्मान समारोह का किया आयोजन

रमाकांत बरनवाल
सुलतानपुर( नवसत्ता ):- जनपद के कादीपुर तहसील स्थित विजेथुआ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राममिलन तिवारी के बड़े पुत्र सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड सीईओ विवेक तिवारी ने अपने आवास पर क्षेत्र के प्रमुख समाचार पत्रों से जुड़े समाचार पत्र प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया व कहा कि उन्होंने अपने बाबा श्री राधेश्याम तिवारी व पिता श्री राममिलन तिवारी के नक्शे-कदम पर चलकर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव व दीपोत्सव का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व पत्रकार साथियों का बहुत सहयोग मिला व कहा कि एक दिन विजेथुआ धाम विश्व पटल पर दिखेगा और प्रयाग अयोध्या तथा काशी के साथ यहां भी पर्यटक आएंगे व पर्यटक स्थल बनेगा जिसकी घोषणा क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजेश गौतम भी कर चुके हैं।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विजेथुआ हनुमान जी की ही कृपा से प्रतिवर्ष इस पवित्र धरती पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें नामी गिरामी विभूतियों का कार्यक्रम सम्पन्न होता है और इस बार पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा हनुमान जी पर प्रवचन पद्मश्री मालिनी अवस्थी भजन गायिका तथा पद्मश्री मशहूर भजन गायक कैलाश खेर के अलावा मध्यप्रदेश की साध्वी डा विश्वेश्वरी जी द्वारा हनुमान कथा का आयोजन किया गया तथा भजन सम्राट अनूप जलोटा जैसे भजन गायक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

उक्त सम्मान समारोह अवसर पर विभिन्न समाचार-पत्रों के प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार बृजेश उपाध्याय असगर अली उपजा अध्यक्ष रामविनय सिंह राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत अध्यक्ष अमरीश मिश्र अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव उपजा प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव शीलेश बरनवाल दिलीप मिश्र घनश्याम मिश्र सूर्य प्रकाश तिवारी संदीप अग्रहरि पंकज गुप्ता अखिलेश जायसवाल रामजन वर्मा डा हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव कृष्ण कुमार चौबे विजय गिरि आदि को श्री विवेक तिवारी ने सम्मानित कर उन्हें उपहार भेंट किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम कादीपुर ब्लाक प्रमुख स्रवण कुमार मिश्र ब्लाक प्रमुख करौदीकला सर्वेष मिश्र कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल व क्षेत्र के प्रधान व प्रधान प्रतिनिधियों को श्री तिवारी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनपद अम्बेडकर नगर निवासी विजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रबंधक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े रमेश मिश्र जी की विशेष उपस्थिति रही जिन्होंने उपस्थित जनों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक राहुल पान्डेय ‘रमन’ का सम्मान विवेक तिवारी जी ने किया जिन्होंने अपने सम्मान अवसर पर श्री विवेक तिवारी जी को अपनी गायन शैली में आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। विशिष्ट जनों के सम्मान अवसर पर विवेक जी के पिता श्री राममिलन तिवारी व अनुज गिरजेश तिवारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड सीईओ श्री विवेक तिवारी ने अगले सत्र से तहसील कादीपुर के प्रतिभाशाली व मेधावी छात्र छात्राओं को अपने 96 वर्षीय बाबा श्री राधेश्याम तिवारी जी के नाम से छात्रवृत्ति देने की फिर से घोषणा किया जिसके तहत कक्षा आठ के छात्र छात्राओं की मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित कर ऐसे लगभग 100 सफल छात्र छात्राओं को कक्षा नौ में नौ हजार दस में दस हजार ग्यारह में ग्यारह हजार व बारह में बारह हजार की हर वर्ष छात्रवृत्ति दिया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

बड़ा आरोप: राहुल गांधी ने सावरकर को बताया अंग्रेजों का एजेंट

navsatta

महाराष्ट्र: युवक को कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया एंटी-रेबीज टीका

navsatta

आदिपुरुष फिल्म के मेकर्स ने मांगी माफी…

navsatta

Leave a Comment