शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन की सभी तैयारियां पूरी
सुलतानपुर (नवसत्ता ):- जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर तैयारियों के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान साफ सफाई,पेयजल,सुरक्षा व्यवस्था,लाइफ वोट ,स्टीमर, वेरिकेटडिंग तथा सकुशल विसर्जन के लिए नदी की गहराई आदि का गहन जायजा लिया।
जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि जनपद में दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में सभी मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं और इस क्रम में सीताकुण्ड घाट पर एसडीआरएफ टीमें मौके पर मौजूद हैं तथा वेरिकेडिंग का कार्य पूर्ण किए जाने के साथ सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का प्रबंध किया गया है ,जिससे मूर्ति विसर्जन शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।