Navsatta
खास खबर

तीन दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के चार प्रान्तों की रही सहभागिता

सुलतानपुर( नवसत्ता ):– तीन दिवसीय इक्कीसवें क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले का भव्य शुभारम्भ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय मंत्री शिव कुमार ने किया। क्षेत्र स्तरीय तीन दिवसीय ज्ञान-विज्ञान मेले के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री ने कहाकि हमें आध्यात्म चुनौती लेना सिखाता है क्योंकि विज्ञान तो एक विधा है जो अपने शोध से देश और समाज को उपलब्धि देता है और वह ऋषि है। नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर में इक्कीसवें ज्ञान विज्ञान मेले के आयोजन में काशी, गोरक्ष, अवध तथा कानपुर प्रान्तों से चार नगरीय व चार ग्रामीण टीमों को मिलाकर आठ टीमें उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में 49 जनपदों से 900 प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय मंत्री शिव कुमार ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जहां उन्होंने कहा कि विज्ञान वरदान है या अभिशाप है पर हम लम्बे समय से पढ़ते आ रहे हैं। विज्ञान न वरदान है न अभिशाप विज्ञान एक उर्जा है, शक्ति है। विज्ञान के पीछे कौन काम कर रहा है ,उसके लिए काम करने वाला मस्तिष्क कैसा है, उसकी दृष्टि कैसी है, उसी पर वरदान व अभिशाप निर्भर रहता है। कहा कि हम तमाम वैज्ञानिकों को ऋषि बोलते हैं ऋषि का तात्पर्य यह नहीं है कि वह गिरि कन्दराओं में तपस्या कर रहा है। जो अपने शोध से देश और समाज को उपलब्धि देता है वह ऋषि है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में हार-जीत होगी।

इसमें यह सीखने की जरूरत है कि हमसे एक अंक अधिक पाने वाले ने क्या विशेष प्रस्तुत किया जो वह आगे हो गया। इसे हार जीत नहीं चुनौती के रूप में लेना है। अध्यात्म चुनौती लेना सिखाता है। इससे पहले उन्होंने विज्ञान प्रदर्श का अवलोकन किया और बच्चों से प्रदर्श सम्बन्धी जानकारी भी ली। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. जे.पी. सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रतियोगिता को छात्र छात्राओं के जीवन की एक आवश्यक आवश्यकता बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने कराया।

इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान बाल कल्याण समिति जिला मंत्री डॉ. एच डी. राम, विद्या मन्दिर के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल व सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रबन्धक डॉ राम जी गुप्ता ने किया। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संचालन आचार्या सरिता त्रिपाठी के निर्देशन में छात्रा वशिका अग्रवाल व छात्र शीतला प्रसाद विश्वकर्मा ने किया। समारोह में प्रान्त संगठन मंत्री राम मनोहर , प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, बांके बिहारी पाण्डेय क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति राज बहादुर दीक्षित, क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख राजकुमार , सुमन सिंह, राम अकबाल पाण्डेय, देवी रमण त्रिपाठी, बनवारी लाल गुप्ता, डॉ. वीके झा, महेश सिंह, प्रधानाचार्य सुमन्त पाण्डेय, रेखा सिंह, पूर्व शेषमणि मिश्र, शिव नारायण तिवारी, बब्बन सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

प्रयागराज और नैमिषारण्य को टूरिज्म के बड़े सेंटर के रूप में डेवलप करेगी योगी सरकार

navsatta

नये बने भाजपाई डा बीरबल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा

navsatta

लखीमपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

navsatta

Leave a Comment