Navsatta
खास खबरखेल

अजय कुमार गुप्ता का राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज बास्केट बॉल में चयन

सुलतानपुर(नवसत्ता ):-सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी के पुत्र रायबरेली के सलोन में लेखपाल पद पर कार्यरत अजय कुमार गुप्ता का राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज बास्केट बॉल में चयन होने से जनपद में प्रसन्नता है। अजय कुमार गुप्ता कादीपुर तहसील के मुड़हा गांव के निवासी हैं जो बचपन से ही मेधावी रहे हैं जिनकी शिक्षा दीक्षा सेवा निवृत्त आयकर अधिकारी राम अक्षयवर गुप्ता के सानिध्य में सुलतानपुर से ही हुआ था जिनका रुझान शिक्षा के साथ खेलकूद में भी रहा और उन्होंने यह उपलब्धि हासिल किया।

केंद्रीय सिविल सर्विसेज सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2023-24 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व रायबरेली के सालोन तहसील कर्मी लेखपाल अजय कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ करेंगे। राष्ट्रीय स्तर के इस खेलकूद में श्री अजय का चयन होने से जनपद ही नहीं रायबरेली का भी गौरव बढ़ा है।

संबंधित पोस्ट

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला,मंत्री ने खोया आपा

navsatta

कॉमनवेल्थ गेम नहीं खेल पाएंगे ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा

navsatta

बहुमूल्य धरोहर लाने में हुए सफल, मन की बात में बोले पीएम मोदी

navsatta

Leave a Comment