Navsatta
खास खबर

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त

एक महिला यात्री की मौत, 20 यात्री जख्मी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज,( नवसत्ता ) :- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी,बस सवार एक महिला यात्री की हुई मौत, सड़क हादसे में 20 से अधिक लोग हुए घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,लखनऊ से आगरा जा रही थी बस,मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस,सौरिख थाना क्षेत्र के 148 कट के पास हुआ हादसा।
स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरने की जानकारी पर एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी, तहसीलदार छिबरामऊ अभिनय कुमार, सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरिख जितेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सकरावा शिवकांत कनौजिया पहुंचे।

राहत और बचाव कार्य करते हुए टीम ने गम्भीर रूप से घायलों से बस से बाहर निकाला। घायलों को बस के शीशे तोड़कर निकाला गया। इसके बाद घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा । जहां से गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कुशीनगर के संतोष यादव, अर्पित, नीतू, गोरखपुर की रीमा गुप्ता, मृदुला, अराध्या, करुणाशंकर, पंकज कुमार, सुनीता देवी, कीर्ति, नरसिंह, मीना, संतकबीरनगर के भीम, दीप नारायण, तीर्थ, सत्यप्रकाश, कुशीनगर के मोहन, राम कुमार, कुंदन का तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

वहीं गंभीर घायल 19 वर्षीय चंचल पुत्री श्रीराम निवासी महाराजगंज, 19 वर्षीय नेहा पुत्री प्रदीप गौड़, 18 वर्षीय सृष्टि गौड़ पुत्री रमेशचंद्र, 19 वर्षीय खुशी गौड़ पुत्री रामाशीष निवासीगण गोरखपुर, 45 वर्षीय सुरेश शर्मा, सुनीता, 20 वर्षीय रंजना निवासीगण देवरिया, अतुल, मानसिंह, नीतू, रोशनी आदि को इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय 4 बजे के आसपास ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के नीचे जा गिरी। उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। अचानक हुआ हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया।

संबंधित पोस्ट

सत्ता का घमंड कभी मत करना, पंजाब के विधायकों को केजरीवाल का मंत्र

navsatta

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने पेश की 100 दिनों की प्रगति रिपोर्ट

navsatta

विधायक अदिति सिंह और प्रधान के बीच झड़प का ऑडियो जमकर हो रहा है वायरल

navsatta

Leave a Comment