Navsatta
क्षेत्रीयखेल

 विधायक और डीएम ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर  खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज,(नवसत्ता ):-विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा स्पोर्टस स्टेडियम सौरिख में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप क्रीडाधिकारी नूर हसन ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। उप क्रीडाधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन के समन्वय से राष्ट्रीय खेल दिवस  के अवसर पर जिला एथलेटिक्स बालक/बालिका, कबड्डी, फुटबाल एवं मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 29 अगस्त  तक किया गया।
इस अवसर पर विधायक ने राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे भारत में 29 अगस्त को मनाया जाता है इस दिन मनाये जाने का एक विशेष कारण यह है कि भारत के महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र का जन्म हुआ था, इन्हें के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने खिलाडियों को खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाए एंव आर्शीवाद देते हुये कहा कि हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्मदिवस के अवसर पर खेल दिवस मनाया जाता है। मेजर ध्यानचन्द्र का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में हुआ था।
उन्होनें 16 साल की उम्र में भारतीय सेना ज्वाइन की, सन् 1922 से 1926 के बीच ध्यान चन्द्र ने आर्मी हाॅकी और रेजिमेंट गेम्स खेले, बाद में उन्हें भारतीय सेना के लिये चुना गया, जिसे न्यूजीलैंड जाकर खेलना था। कहा कि मेजर ध्यानचन्द्र के नेतृत्व में भारतीय हाॅकी टीम ने 3 बार 1928, 1932, 1936 में ओलम्पिंक में गोल्ड मेडल जीते। उनको कई बार विदेशों से खेलने के लिये प्रस्ताव आये लेकिन उन्होनें देश को सर्वोपरि रखा और हमेशा देश के लिये खेले। उन्होनें कहा कि खेले से स्वास्थ्य व दुरूस्ती बनी रहती है, नियमित रूप से खेल खेलना व्यक्ति को बहुत सी बीमारियों परेशानियों जैसे वजन, मोटापा, हद्रय रोग से सुरक्षित रखता है।
मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया तथा मेजर ध्यानचन्द्र की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
उप क्रीडाधिकारी नूर हसन ने बताया कि हाॅकी प्रतियोगिताओं में फाइनल मैच प्राथमिक विद्यालय भरौली एंव स्पोर्ट स्टेडियम सौरिख के बीच खेला गया, जिसमें प्राथमिक विद्यालय भरौली ट्राई बेकर में 2-3 से विजयी रही। कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच में बालक वर्ग स्टेडियम सौरिख एंव छिबरामऊ स्पोर्टस् क्लब के मध्य खेला गया, इस मैच में स्पोर्टस् स्टेडियम सौरिख ने 27-07 से विजेयता रही। बालिका वर्ग के फाइनल में छिबरामऊ स्पोर्टस क्लब एंव महात्मा गांधी इण्टर कालेज भटपुरा के मध्य खेला गया। इस मैच में छिबरामऊ स्पोर्टय क्लब 14-0 विजय रही। खेल सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित एथलिक्स, फुटबाल, कबड्डी एंव हाॅकी प्रतियोगिताओं का समापन आज खेल दिवस पर किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेयता एंव उपविजेयता खिलाड़ियों को मा0 विधायक एंव जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
जनपद में नेहरू युवा केंद्र, कन्नौज के तत्वाधान में दिनांक 29 अगस्त 2023 को मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन विमला देवी बृजमोहन सिंह इंटर कॉलेज, सराय प्रयाग, कन्नौज, ब्लाक तालग्राम में किया गया। सर्वप्रथम हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर कालेज के उप प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार कमल एवं अध्यापकों द्वारा  माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया ।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सुभाष चंद्र बोस टीम विजेता और वीर भगत सिंह टीम सराय प्रयाग उप विजेता रही। विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत  किया गया । कार्यक्रम का संयोजन तालग्राम के  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गौतम सिंह द्वारा किया गया  और कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, आर0एन0 सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत सौरिख, उपजिलाधिकारी छिबरामऊ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

अज्ञात कारणों से लगी आग, 3 बीघे फसल हुई जल कर राख

navsatta

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 27 मई 2021

navsatta

कोरोना रूपी तिमिर में ज्योति का नाम है ,”रायबरेली फाउंडेशन”

navsatta

Leave a Comment