Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

देश में एक और नोटबंदी, चलन से बाहर होंगे 2000 के नोट

लखनऊ, नवसत्ताः  भारतीय रिर्जव बैंक ने आज 2000 की नोट पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं। आप 2000 की नोट बैंक में जमाकर करके बदलवा  सकते हैं। लेकिन एक बार में केवल दस नोट ही बदले जाएगें।

बता दे कि आरबीआई ने शुक्रवार को रिलीज में बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं। इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है।

बता दे कि 2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं, साथ ही आरबीआई ने  बैंकों में यह नोट 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि 2,000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था  और यह  दो हजार रुपये का नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।

 

संबंधित पोस्ट

भारत में घटे कोरोना के केस, नए कोरोना केसों की संख्या में लगभग 43 फीसदी की गिरावट 

navsatta

धर्म व कर्म की उपेक्षा से पूरी दुनिया बनी युद्ध का मैदान : ब्रह्माकुमारी गीता बहन

navsatta

लखीमपुर हिंसा में मारे गये कार्यकर्ता को भाजपा देगी शहीद का दर्जा

navsatta

Leave a Comment