Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराज्य

ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने तैयार किया ब्लू प्रिंट

  • दुनिया जानेगी शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा
  • ताजमहल के निकट बन रहा छत्रपति शिवाजी महाराज का संग्रहालय
  • संग्रहालय में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनके काल खंड से संबंधित वस्तुओं का होगा समावेश
  • महाराष्ट्र के संग्रहालय से कुछ वस्तुएं आगरा लाने पर भी पर्यटन विभाग कर रहा विचार
  • आसमान से कर सकेंगे शहर की खूबसूरती का दीदार, आगरा-मथुरा के बीच जल्द शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा
  • पर्यटन सीजन में लाइट एंड साउंड शो की होगी शुरुआत, पर्यटन स्थलों की संख्या में भी होगा इजाफा

आगरा,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश की पर्यटन नगरी आगरा में पर्यटन का एक नए गंतव्य (डेस्टिनेशन) जल्द पर्यटकों को लुभाने वाला है. अब दुनिया भर से यहां आने वाले पर्यटक छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और पराक्रम को भी बखूबी जान सकेंगे. इसके लिए ताजमहल के पास में ही छत्रपति शिवाजी संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है. इस संग्रहालय में शिवाजी महाराज के हथियार और पुरानी धरोहरों को देखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर गैलरी और प्रदर्शनी हॉल बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन ने इसका पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

6 एकड़ की जमीन पर हो रहा निर्माण

छत्रपति संग्रहालय का निर्माण ताजमहल से एक किलोमीटर की दूर शिल्पग्राम रोड पर छह एकड़ जमीन पर हो रहा है. इस संग्रहालय के माध्यम से दुनिया भर के लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा को जान सकेंगे. संग्रहालय में शिवाजी महाराज के कालखंड से संबंधित सभी चीजें रखी जाएंगी. मराठा साम्राज्य से लोग बखूबी अवगत हो पाएंगे. ताजमहल के साथ-साथ आने वाले समय में आगरा को शिवाजी महाराज के संग्रहालय के लिए भी देश और दुनिया में जाना जाएगा.

पूरा हो चुका है 70 प्रतिशत कार्य

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि छत्रपति शिवाजी संग्रहालय का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था. इसके निर्माण पर अब तक 99 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है. जिससे इसकी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था. सपा शासन काल में हुए निर्माण कार्यों की मंडलायुक्त आगरा ने आईआईटी रुड़की द्वारा जांच कराई थी. जिसमें कई लैंटर में दरार पाई गई है. इसके बाद इसके कार्य रोक दिए गए थे. अब उन कमियां को कार्यदायी संस्था द्वारा दूर कराया जा रहा है. इस परियोजना पर पहले 141 करोड़ रुपये खर्च होने थे. संग्रहालय का 70 फीसदी काम हो गया है. समय के साथ अब इसके निर्माण की अनुमानित लागत 170 करोड़ रुपये से ज्यादा आ रही है. जिसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जल्द ही संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

मराठा साम्राज्य का इतिहास होगा सार्वजनिक

उन्होंने बताया कि इसमें छत्रपति शिवाजी के जीवन से संबंधित वस्तुओं का समावेश रहेगा. महाराष्ट्र के संग्रहालय से छत्रपति शिवाजी महाराज जी से जुड़ी कुछ वस्तुएं लाकर यहां रखी जाएंगी. संग्रहालय का आंतरिक ढांचा मराठा साम्राज्य की थीम पर बनाया जाएगा.

इसके साथ ही आगरा किले में दिसंबर में लाइट एंड साउंड शो फिर से शुरू किया जा रहा है. आगरा किला में झांसी के किले के समान नई तकनीकी पर आधारित साउंड एंड लाइट शो होगा, जिसमें लेजर लाइट का भी इस्तेमाल किया जाएगा. आगरा किला के इतिहास में अब मुगलों के अलावा छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंद सिंह का भी प्रभाव सुनने को मिलेगा. साथ ही लोधी और राजपूत वंश के किले से रहे रिश्ते को भी सुनाया जाएगा. 1857 के स्वाधीनता संग्राम में आगरा की भूमिका और शहर के इतिहास को भी जाना जा सकेगा. इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. विश्व बैंक की मदद से 8.42 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जा रहा है.

कई भाषाओं में होगा साउंड शो

अभी तक लाइट एंड साउंड शो में हिंदी और अंग्रेजी में दो कार्यक्रम होते थे, लेकिन अब इसमें एक ही शो कराए जाने की योजना बनाई गई है. शो देखने आने वाले पर्यटकों को ईयर फोन दिए जाएंगे, जिसमें कई तरह की भाषाओं में शो को सुना जा सकेगा. शो का समय 45 मिनट का होगा. इस शो का 200 लोग एक साथ देखकर आनंद ले सकेंगे.

हेलीपोर्ट सेवा जल्द होगी शुरू

संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी को लेकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में पहली बार आगरा और मथुरा के बीच हेलीपोर्ट सेवा का शुभारंभ जल्द ही होने जा रहा है. पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से निकाले गए टेंडर में पांच कंपनियों का चयन किया गया है. इस टूरिस्ट सीजन में दिसम्बर से हेलीपोर्ट सेवा पर्यटकों को मिलने लगेगी. इससे अब पर्यटक आसमान से ताजनगरी की खूबसूरती का दीदार भी कर सकेंगे.

बुलंदी छू रहा है प्रदेश का पर्यटन

बता दें कि सीएम योगी ने 2018 में प्रदेश में पर्यटन नीति तैयार कराई थी. उसी का नतीजा है कि पिछले कुछ सालों में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में निवेश में भी वृद्धि हुई है. सीएम योगी के कार्यकाल में पर्यटन विकास की करीब तीन हजार करोड़ रुपए की 1084 परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं.

संबंधित पोस्ट

जम्मू-कश्मीर: पुंछ-राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन सातवें दिन भी जारी, अब तक 9 जवान शहीद

navsatta

सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराई चिड़िया, बड़ा हादसा टला

navsatta

लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली सशर्त जमानत

navsatta

Leave a Comment