Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

पं. गोविंद बल्लभ पंत ने दिया प्रदेश के विकास का मॉडल: सीएम

प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं. गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

लोकभवन परिसर स्थित स्व.पंत की प्रतिमा पर सीएम ने किया माल्यार्पण

लखनऊ,नवसत्ता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135 वीं जयंती पर लोक भवन परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वाधीनता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आजादी के बाद उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने. प्रदेश की तरक्की के लिए उन्होंने विकास का मॉडल देने का प्रयास किया था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘भारत रत्न’ पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए
आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वतंत्र भारत के उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भारत के पूर्व गृहमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर मैं भारत माता के महान सपूत को समाज और राष्ट्र के लिए किए गए. उनके योगदान के लिए स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उनकी कर्मठता, उनकी राष्ट्र निष्ठा व संगठन क्षमता को ध्यान में रखकर उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का दायित्व दिया गया. वह स्वतंत्र भारत के उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने फिर उन्होंने गृहमंत्री के रूप में देश व प्रदेश की सेवा की. उन्होंने उत्तर प्रदेश को उस समय आगे बढ़ने के लिए जो विकास का मॉडल देने का प्रयास किया था, उनके इस कृतित्व के लिए मैं उन्हें हृदय से नमन करता हूं.

संबंधित पोस्ट

गोरक्षपीठ की परंपरा है मातृशक्ति की पूजा

navsatta

राहुल ने गांधी, नेहरू, इंदिरा और वाजपेयी की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की

navsatta

उत्तराखंड में प्रियंका गांधी की वर्चुअल रैली, कहा- आज भी किसानों का 14,000 करोड़ रुपये गन्ने का भुगतान बकाया

navsatta

Leave a Comment