Navsatta
खास खबरमुख्य समाचारराजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री मोदी ने भुज में किया 3 किमी का रोड शो, कच्छ में ‘स्मृति वन’ का उद्घाटन

कच्छ,नवसत्ता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को कच्छ क्षेत्र में 2001 में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए जज्बे को समर्पित ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन किया.

इससे पहले पीएम मोदी ने भुज में तीन किलोमीटर के रास्ते में रोडशो किया. इस दौरान पारंपरिक नृत्य के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया गया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4,400 करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू करेंगे. साथ ही जिले के 948 गांवों और 10 कस्बों में सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. वह भुज में एक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र, गांधीधाम में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, अंजार में वीर बाल स्मारक और नखत्राणा में भुज 2 उप स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे.

मालूम हो कि स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ के इलाके में बनाया गया है. यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है. इस भूकंप का केंद्र भुज में था. स्मृति वन स्मारक पर उन लोगों का नाम अंकित है, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई.

इसमें अत्याधुनिक ‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय’ भी है. बताया गया है कि संग्राहलय में एक 5डी सिम्युलेटर है, जिसकी मदद से इस भूकंप के दौरान की स्थिति को महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अन्य ब्लॉक बनाया गया है.

संबंधित पोस्ट

मंडी शुल्क न्यूनतम होने के बाद भी मंडियों से राजस्व संग्रह में हुई बढ़ोतरी सराहनीय: मुख्यमंत्री

navsatta

खींचिए यूपी की धरोहरों की खूबसूरत तस्वीरें, योगी सरकार देगी पुरस्कार

navsatta

बांग्लादेश: नौका में लगी आग, 36 की मौत, 200 से ज्यादा लोग झुलसे

navsatta

Leave a Comment