Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

महबूबा मुफ्ती तीन महीने में दूसरी बार हाउस अरेस्ट, शेयर की तस्वीरें

श्रीनगर,नवसत्ता: पीडीपी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. इतना ही नहीं, मुफ्ती ने अपने घर के बाहर खड़ी सीआरपीएफ की गाड़ी और मेन गेट पर लटक रहे ताले की तस्वीर भी शेयर की है.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को छुपाना चाहती है क्योंकि उसकी कठोर नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग हुई है, जिन्होंने भागने का विकल्प नहीं चुना. इस तरह सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है. इसी वह से मुझे नजरबंद कर लिया गया है.

बता दें कि इससे पहले 13 मई को भी महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया था. तब वो बडगाम जा रही थीं. उस वक्त वे टारगेट किलिंग में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों से मिलने जा रही थीं. दरअसल पिछले 8 महीने में 27 कश्मीरी हिंदुओं की हत्या हो चुकी है.

संबंधित पोस्ट

यूपी के साथ डिफेंस एंड स्पेस सहित विभिन्न सेक्टर में साझेदारी के लिए बेल्जियम तैयार

navsatta

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार, सीएम बोम्मई संभालेंगे वित्त मंत्रालय

navsatta

कानपुर देहात में चौकी बुला सिपाही ने दोस्त संग लूटी युवती की इज्जत, हिरासत में अभियुक्त

navsatta

Leave a Comment