मुंबई,नवसत्ता: कलाकारों के सहायतार्थ संचालित संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) और सी.पी.ए.ए द रोटेरी क्लब ऑफ मुम्बई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंधेरी (मुम्बई) स्थित सिंटा के दफ्तर में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अभिनेता अनुपम खेर ने किया.





सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) की यह पहल कल्याणकारी गतिविधियों में से एक है और इसके सदस्यों की भलाई के लिए इनके द्वारा उठाया गया ये एक नेक कदम है जो सिंटा की उनके सदस्यों के स्वास्थ हेतु एक गहरे चिंतन को दर्शाता है.