Navsatta
खास खबरदेश

चीन बॉर्डर पर तैनात सेना के दो जवान लापता

देहरादून,नवसत्ता: अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास तैनात दो जवान लापता हो गए हैं. दोनों जवान 28 मई को लापते हुए थे लेकिन अब तक उनका पता नहीं लग पाया है. सेना और स्थानीय लोग खोजबीन करने में जुटे हुए हैं.

लापता जवान प्रकाश राणा उत्तराखंड का रहने वाला है. वहीं एक अन्य जवान 14 दिनों से लापता हैं. 29 मई से लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

प्रकाश राणा की पत्नी ममता राणा ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने उन्हें 29 मई को फोन किया और बताया कि उनका पति 28 मई को लापता हो गया है. ममता ने कहा कि दूसरा फोन 9 जून को आया और बताया गया कि माना जाता है कि दोनों सैनिक नदी में डूब गए.

मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के चिलौना गांव निवासी नायक प्रकाश राणा (34) का परिवार देहरादून के अंबीवाला के सैनिक कॉलोनी में रहता है. सातवीं गढ़वाल रायफल्स में तैनात नायक राणा इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी थाकला पोस्ट पर हैं. प्रकाश राणा पिछले 14 दिन से लापता हैं. जिससे उनकी पत्नी व दो बच्चों समेत पूरा परिवार चिंतित है.

वहीं, सेना की तरफ से दोनों ही जवानों की खोजबीन की बात कही जा रही है. इधर राज्य सरकार भी सेना से संपर्क कर रही है.

संबंधित पोस्ट

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री दिल्ली रवाना

navsatta

देश में हर महीने 21 करोड़ कोरोना टीका उत्पादन की तैयारी

navsatta

भीम आर्मी के साइकिल सवार होने की अटकलें तेज, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

navsatta

Leave a Comment