Navsatta
खास खबरराजनीतिराज्य

रिटायरमेंट के 3 दिन के भीतर खाते में आएंगे पैसे

लखनऊ,नवसत्ता: सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब रिटायर होने वाले कर्मचारियों के खाते में तीन दिन के अंदर रकम पहुंच जायेगी.

बता दें कि सीएम योगी लोकभवन में 1 मई को ई पेंशन पोर्टल की शुरूआत करेंगे. इससे रिटायर होने वाले कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन की दिक्कत नहीं होगी. अब पोर्टल के जरिए भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और कर्मचारियों को तत्काल पैसा भी मिलेगा.

टिकट के रिफंड में नहीं होगी देरी

इसके अलावा अब सड़क परिवहन निगम की बस में अब यात्रियों को 48 घंटे में टिकट का रिफंड मिल जाया करेगा, जबकि पहले इस प्रक्रिया में बहुत लंबा समय लगता था जिससे लोग बेहद परेशान होते थे. इसके लिये यूपी परिवहन निगम ने नई व्यवस्था लागू कर दी है. यानि अभी तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैंसिल कराने पर सात से 20 दिनों तक रिफंड होता था. वहीं अब यह सिर्फ 48 घंटे में यात्री के बैंक खाते में पहुंच जाएगा.

संबंधित पोस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,हर खबर को साम्प्रदायिक रंग देकर देश की छवि खराब कर रहा मीडिया का एक वर्ग

navsatta

अमृत योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य ने नरक किया शहरी जीवन

navsatta

बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत,दिल्ली को मिल रही केवल एक तिहाई ऑक्सीजन

navsatta

Leave a Comment