Navsatta
खास खबर

बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत,दिल्ली को मिल रही केवल एक तिहाई ऑक्सीजन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर मांगी मदद,कहा दिल्ली को ऑक्सीजन दें जिम्मेदार

नई दिल्ली, नवसत्ता: देश में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है । आज दिल्ली के जाने माने बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते एक डॉक्टर समेत 8 मरीजों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर जिम्मेदारों से दिल्ली को ऑक्सीजन दिए जाने की मांग की है।
बत्रा अस्पताल ने कहा मांग के बावजूद हमे 1 घंटे की देरी से ऑक्सीज़न मिली जिस कारण  अस्पताल में 1 डॉक्टर सहित 8 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गयी।
बत्रा अस्पताल ने आज ही दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई में ऑक्सीजन की कमी  का मुद्दा उठाया था।
https://twitter.com/CMODelhi/status/1388437670452338689?s=08https://twitter.com/CMODelhi/status/1388437670452338689?s=19
उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक वीडियो जारी कर कहा है कि दिल्ली को 976 मीट्रिक टन मांग के सापेक्ष 490 मीट्रिक टन का कोटा निर्धारित किया गया है उसमें से भी हमे केवल 312 मीट्रिक टन ही मिल रही है। केजरीवाल ने कहा कि अगर हम जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन मिल जाये तो हम 24 घंटे के भीतर 9000 बेड बढ़ा देंगे। उन्होंने हाथ जोड़कर जिम्मेदारों से दिल्ली को ऑक्सीजन दिए जाने की मांग की।

संबंधित पोस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश कुमार हो सकते हैं विपक्ष की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार

navsatta

यूं ही नहीं बनी प्रियंका चोपड़ा सबकी फेविरेट हीरोइन 

navsatta

हमने कोरोना को ऐसे दी मात

navsatta

Leave a Comment