Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

एयर इंडिया की फ्लाइट में 42 लाख का लावारिस सोना बरामद

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश की राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने लखनऊ से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में 42 लाख का सोना लावारिस बरामद हुआ है. कस्टम विभाग के मुताबिक दिल्ली कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूत्रों से लखनऊ से एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-432 से गोल्ड की तस्करी कर दिल्ली लाए जाने की सूचना मिली थी.वहीं, एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-432 लखनऊ से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. जांच में उस उड़ान के अंदर काले रंग की टैप में बंधा लावारिस सामान दिखा. सुरक्षा अलर्ट के बाद उस पैकेट की जांच कर खोला गया.

दरअसल, पैकेट में करीब 830 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस पैकेट में सोने के पांच कट पीस गोल्ड के बरामद थे. जिसकी कीमत मार्केट में तकरीबन 42.54 लाख आंकी गई है. वहीं, कस्टम विभाग के मुताबिक उड़ान से आए यात्रियों समेत क्रू मेंबर के डिटेल खंगाले जा रहे हैं. ऐसे में आशंका है कि कोई सोना तस्करी कर लाया और फिर पकड़े जाने के डर से उड़ान में ही छोड़ गया. हालांकि, इस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद गोल्ड को जब्त कर लिया है और आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

संबंधित पोस्ट

अपना दल व निषाद पार्टी को जीत के दावे वाली सीटों का बताना होगा गणित

navsatta

RAKESH TIKAIT ने कहा किसानों की घर वापसी सिर्फ अफवाह, मुकदमा वापस लिए बिना यहां से कोई नहीं हिलेगा

navsatta

यूपी में एक दिन में 24,837 को मिली कोरोना से मुक्ति

navsatta

Leave a Comment