Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

पिछले 24 घंटों में दर्ज किये गये कोरोना के 6 हजार से कम केस

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में महामारी कोरोना वायरस के मामले में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. अब रोजाना के नए केस 10 हजार से कम सामने आ रहे हैं. कोरोना के केसों में आज फिर मामूली गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 6 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 5 हजार 476 नए केस सामने आए हैं. वहीं 158 लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले शनिवार को 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामलों में कमी आई है.

158 लोगों ने गंवाई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के रविवार जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,476 नए केस सामने आए हैं. इस प्रकार से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,62,953 हो गई है. इस दौरान 158 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब तक 5,15,036 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. देश में पिछले 28 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम रहे हैं.

मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत

मंत्रालय के अनुसार, देश में 59 हजार 442 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है. अब तक 4,23,88,475 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 की मृत्यु दर की बात करें तो यह 1.20 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 178.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

संबंधित पोस्ट

खुशखबरीः एमबीए पास युवाओं को मिलेगी सरकारी अस्पतालों में नौकरी

navsatta

Railway Recruitment Scam: लालू के बेहद करीबी भोला यादव को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

navsatta

गाजियाबाद से उभरे कई कलाकार

navsatta

Leave a Comment