Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारस्वास्थ्य

देश में आज कोरोना के मामलों में गिरावट, 6561 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली,नवसत्ता: देशभर में कोरोना के मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,561 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इससे पहले बुधवार को कोरोना के 7,554 मामले दर्ज किए गए थे.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, देश में 142 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,388 हो गई. अभी 77,152 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 8528 की कमी दर्ज की गई है.

नए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.99 प्रतिशत दर्ज की गई. अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले एक दिन में 14,947 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में कुल 4,23,38,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

कुल मामले: 4,29,45,160
सक्रिय मामले: 77,152
कुल रिकवरी: 4,23,53,620
कुल मौतें: 5,14,388
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,02,63,222

संबंधित पोस्ट

बुआ-बबुआ में फंसे मार्क जुकरबर्ग, कन्नौज में एफआईआर दर्ज

navsatta

कोविड-19: भारत को 32 देशों से मिली सहायता सामग्री

navsatta

सीएम योगी के शिक्षा सलाहकार नामित हुए प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह

navsatta

Leave a Comment