Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचुनाव समाचारराज्य

मतदाताओं की लाइन में पकड़ा गया 13 साल का बच्चा

रायबरेली,नवसत्ता: रायबरेली में 5वें चरण में सलोन विधानसभा में मतदान हो रहा है. सलोन कोतवाली क्षेत्र के में बालिका इंटर कॉलेज में बूथ बनाया गया है. यहां निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने एक 13 साल के बच्चे को पकड़ लिया. वो मतदान देने के लिए लाइन में खड़ा था.

निरीक्षण करने पहुंचे थे एएसपी

एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, वह मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मतदान केंद्र पर लगी लाइन पर जब नजर घुमाई तो लाइन में लगे एक लड़के पर शक हुआ. उसको बुलाकर पूछताछ की गई. उससे आधार कार्ड मांगा गया तो उसकी उम्र आधार कार्ड में 13 वर्ष पाई गई. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

खास बात तो यह है कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी. ऐसे में लड़का मतदान स्थल तक कैसे पहुंचा, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. लड़के का नाम मोहब्बत शायद बताया जा रहा है, जो कि सलोन स्थित कस्बे का रहने वाला है.

संबंधित पोस्ट

बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने रचा इतिहास, भारत को मिला चौथा गोल्ड

navsatta

दिवाली ही नहीं होली में भी देंगे फ्री में गैस सिलेंडर: सीएम योगी

navsatta

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का एक्शन, 21 जिलों में एक हजार से ज्यादा सरकारी महकमों की बिजली काटी

navsatta

Leave a Comment