Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

राजधानी से विदेशी मदिरा के ब्रान्डों के हजारों की संख्या में नकली ढक्कन बरामद

लखनऊ,नवसत्ता: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग और एसटीएफ़ की संयुक्त कार्यवाही में राजधानी लखनऊ के बाजारखाला स्थित एक घर से विदेशी मदिरा के विभिन्न प्रचलित ब्रान्डों के लगभग 22000 नकली ढक्कन बरामद किये गये हैं. विधानसभा चुनाव और रायबरेली मदिरा काण्ड में नकली ब्रांड के शराब के उपयोग की बात सामने आने पर सक्रिय प्रशासन ने इनपुट के आधार पर 30 जनवरी की रात में छापेमारी की कार्यवाही कर भारी मात्रा में बरामदगी किया.

रात्रि 11 बजे से शुरू हुई छापेमारी की यह कार्यवाही पूरी रात चली और अगले दिन 31 जनवरी को तड़के जनपद की आबकारी टीम एवं एसटीएफ ने राजेश जायसवाल निवासी बाजारखाला, लखनऊ  एवं विनय कुमार जायसवाल निवासी सीतापुर को गिरफ्तार किया. गिरफ़्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर राजेश कुमार जायसवाल के बाजार खाला स्थित घर से विदेशी मदिरा के विभिन्न प्रचलित ब्रान्डों के लगभग 22000 नकली ढक्कन बरामद किए गए. इस बरामदगी में ब्लेंडर प्राइड, रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू, मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की, मैकडॉवेल नंबर वन रम तथा पिलखानी डिस्टलरी के नकली खाली ढक्कन एक अदद मोटरसाइकिल रही.

प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा ये ढक्कन छोटू निवासी कानपुर के यहां से मंगाया जाता था. जिसे जनपद सहित आसपास के जिलों में भी भेजा जाता था. प्रकरण में उक्त दोनों अभियुक्तों एवं कानपुर के छोटू के विरुद्ध बाजार खाला थाना में 60/72 एक्साइज एक्ट, 63 कॉपीराइट एक्ट एवं 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए पकड़े गए राजेश जायसवाल एवं विनय जायसवाल उपरोक्त को जेल भेजा दिया गया. इस दबिश टीम में एसटीएफ के साथ क्षेत्रिय आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-9 ज्योत्सना शर्मा एवं सुभाष चंद्र अपने हमराही सिपाहियों के साथ शामिल रहे.

संबंधित पोस्ट

मंत्रियों पर भारी पड़ रहे हैं जुगाड़ू अफसर

navsatta

प्रधानमंत्री ने दिखाई इंसानियत, कांग्रेस छोड़ने पर पहली बार आया गुलाम नबी आजाद का बयान

navsatta

आज खुलेंगे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के दरवाजे

navsatta

Leave a Comment