Navsatta
खास खबरदेशस्वास्थ्य

कोरोना अपडेट: 24 घंटों में कोरोना से 337704 लोग संक्रमित, 488 की मौत

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 337704 नए मामले सामने आए हैं. यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी की गई है. पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमितों की संख्या 3 लाख से ऊपर सामने आ रही है. इस बीच 488 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.

वहीं, ओमिक्रॉन के अब तक 10,050 मामले मिले हैं, जिनमें बीते दिन 3.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 17.22 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.65 फीसदी है.

कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है, जो कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट 93.31 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कोविड से 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन के 161.16 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं, कोविड-19 की टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 71.34 करोड़ लोगों का टेस्ट किया गया है. पिछले 24 घंटों में 19,60,954 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने में लगी हुई है. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पहले ही सूचना दे दी जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की सप्लाई चेन को दुरुस्त किया जा सके.

मंत्रालय ने बताया है कि केंद्र सरकार की ओर से अब तक नि:शुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 160.58 करोड़ से अधिक (1,60,58,13,745) खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.79 करोड़ से अधिक (12,79,45,321) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

संबंधित पोस्ट

कोरी बयानबाजी कर रही बसपा प्रमुख को बाहर निकल कर विकास देखना चाहिए: स्‍वामी प्रसाद मौर्य

navsatta

बेटी की जान बचाने के लिये पिता का वीरतापूर्ण बलिदान, अपनी आंत का 150 सेमी किया दान

navsatta

‘पंचामृत योजना’ से बढ़ेगी गन्ने की पैदावार

navsatta

Leave a Comment