लखनऊ,नवसत्ता: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में सभी स्कूल, कॉलेजों व सभी शैक्षणिक संस्थानों (school) को 30 जनवरी 2022 तक बंद करने का फैसला किया है. परंतु ऑनलाइन कक्षायें पूर्ववत जारी रहेंगी.
राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आगे भी संस्थानों का शुरू होना कोरोना के हालात पर ही निर्भर होगा. सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान अंतरिम आदेश तक बंद रहेंगे.