Navsatta
खास खबरचुनाव समाचारदेशराजनीति

Goa Election 2022: हाय रे,मर गए रे, चिदंबरम व केजरीवाल के बीच ट्विटर जंग

पणजी,नवसत्ता: गोवा विधानसभा चुनाव में चंद दिन शेष हैं. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और गोवा के पार्टी पर्यवेक्षक पी. चिदंबरम और आप के पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिल रही है.

पी. चिदंबरम ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ”मेरा आकलन है कि आम आदमी पार्टी (और तृणमूल कांग्रेस) गोवा में गैर-भाजपा वोट को केवल खंडित करेगा, श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पुष्टि की गई है…गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.” उनके इस ट्वीट का जवाब आप नेता अरविंद केजरीवाल ने दिया.

सर,रोना बंद कीजिए,केजरीवाल ने ली चुटकी

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने पी. चिदंबरम के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि ”सर, रोना बंद कीजिए- हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे, गोवा के लोग उसे ही अपना वोट कास्ट करेंगे जिसमें उन्हें आशा नजर आएगी. कांग्रेस भाजपा के लिए आशा हो सकती है. गोवा के लोगों के लिए नहीं. आपके विधायक भाजपा में चले जाते हैं और आप देखते रह जाते हैं.”

आगे केजरीवाल ने कांग्रेस पर तंज सकते हुए कहा कि ”कांग्रेस को वोट देने का मतलब है कि भाजपा को लाभ पहुंचाना. भाजपा को वोट देने के लिए कांग्रेस से संपर्क करें.”

संबंधित पोस्ट

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी योगी सरकार

navsatta

जहांगीरपुरी: दो हफ्ते नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट में अगले महीने होगी सुनवाई

navsatta

मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक, राष्ट्रपति कोविंद व पीएम ने दी बधाई

navsatta

Leave a Comment