देश के 13 शहरों के लोग सबसे पहले ले सकेंगे मजा
वॉट्सऐप पर रुक-रुक कर नहीं करनी पड़ेगी बात
20 सेकेंड में डाउनलोड होगी एचडी मूवी
नई दिल्ली,नवसत्ता: सरकार ने साल 2022 में देश के प्रमुख शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत करने का फैसला लिया है. बता दें कि 13 शहरों के लोग सबसे पहले ५जी का मजा ले सकेंगे. वहीं 5जी के आने से हाई स्पीड इंटरनेट होने की वजह से अब आप बिना किसी समस्या के वॉट्सऐप कॉल, 20 सेकेंड में मूवी डाउनलोड और बिना बफरिंग यूट्यूब पर वीडियो देख सकेंगे.
किन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा 5जी
इन 13 शहरों में देश की चारों मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं. इन 4 महानगरों के अलावा गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, जामनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर और हैदराबाद भी शामिल हैं.
देश के जिन 13 शहरों को 2022 में 5जी सेवा को लॉन्च करने के लिए चुना गया है, वहां पर टेलिकॉम कंपनियां पहले से ही ट्रायल के तौर पर 5जी सर्विसेज की टेस्टिंग कर रही हैं. इतना ही नहीं, टेलिकॉम कंपनियों के पास पूरी तरह से सेवा शुरू करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर भी है.
आपको बता दें कि 5जी इंटरनेट सेवा की कीमत 4जी की तुलना में ज्यादा है. इस हिसाब से छोटे शहरों की तुलना में 5जी यूज करने वाले लोग इन 13 बड़े शहरों में ज्यादा है.
5जी इंटरनेट सेवा क्या है?
इंटरनेट नेटवर्क के पांचवे जनरेशन को 5जी कहते हैं. यह एक वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा है, जो तरंगों के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा उप्लब्ध कराती है.
मुख्य तीन तरह के फ्रीक्वेंसी बैंड होते हैं
- लो फ्रीक्वेंसी बैंड- एरिया कवरेज में सबसे बेहतर, इंटरनेट स्पीड 100 एमबीपीएस, इंटरनेट स्पीड कम.
- मिड फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड लो बैंड से ज्यादा 1.5 जीबीपीएस, एरिया कवरेज लो फ्रीक्वेंसी बैंड से कम, सिग्नल के मामले में अच्छा.
- हाई फ्रीक्वेंसी बैंड- इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा 20 जीबीपीएस, एरिया कवर सबसे कम, सिग्नल के मामले में भी अच्छा.
आम लोगों को क्या फायदा होगा?
5जी इंटरनेट सेवा के शुरू होने से न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा. 5जी के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5जी इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है.
- पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.
- वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5त्र के आने से बड़ा बदलाव होगा.
- यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा.
- वॉट्सऐप कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी.
- मूवी 20 से 25 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा.
- कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा.
- मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाडयि़ों को ऑपरेट करना आसान होगा.
- वर्चुअल रियलटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा.
- यही नहीं 5जी आने से इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट करना आसान होगा.
मार्च-अप्रैल 2022 तक 5जी इंटरनेट स्पैक्ट्रम के लिए लगाई जाएगी बोली
केंद्र सरकार ने कहा है कि मार्च-अप्रैल 2022 तक 5जी इंटरनेट स्पैक्ट्रम के लिए बोली लगाई जाएगी. 5जी शुरू करने वाली टेलीकॉम कंपनियों ने टेस्ट और ट्रायल पूरी कर ली है. 5जी इंटरनेट शुरू करने को लेकर आखिरी फैसला टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लेना है. भारती एयरटेल ने एरिक्सन के साथ मिलकर हैदराबाद में कमर्शियल 5जी इंटरनेट सेवा का सफलता पूर्व टेस्टिंग भी कर लिया है. 2019 में ही जियो ने भी 5जी नेटवर्क सेवा विस्तार के लिए देश भर में इंटरनेट नेटवर्क विस्तार के लिए काम करना शुरू कर दिया था.