फिरोजाबाद,नवसत्ता: फिरोजाबाद जनपद में आज सुबह भीषण हादसा घटित हो गया. वैगनआर सवार तीन सवारियों की मौत हो गई. हादसा कैसे हुआ है अभी ये पता नहीं लग सका है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है. फिलहाल तीनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार सवार कानपुर के निवासी हो सकते हैं. तीनों शव की उम्र तकरीबन 26 से 35 वर्ष के बीच है. मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं. हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान चेहरे से करना मुश्किल हो रहा है. हादसा थाना सिरसागंज क्षेत्र में कठफोरी रोड बाबा की शाला चौकी के सामने हुआ है.