नई दिल्ली,नवसत्ता : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के बुजुर्गों के लिए शुरू मुफ्त तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल किया गया है. अब दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री में रामलला के दर्शन कराये जायेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ‘सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई. अब मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपने बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन भी करवाए जाएंगे. आज कैबिनेट ने ये फैसला लिया.’
सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई। अब मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपने बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन भी करवाए जाएंगे। आज कैबिनेट ने ये फ़ैसला लिया | LIVE https://t.co/3SQxukD8US
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सभी तीर्थ यात्रियों को एसी ट्रेन में ले जाते हैं और पूरा खर्चा सरकार उठाती है. उनके साथ एक हेल्पर का भी खर्च सरकार उठाती है. अब तक 35 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवाई जा चुकी है. कल ही रामलला के दर्शन करके लौटा हूं. एक तरह से श्रवण कुमार बनके सभी को तीर्थ करवाउं. अगले एक माह के भीतर फिर ट्रेनें जाना शुरू होंगी.
इससे पहले बयान में कहा गया था कि दिल्ली के लोग मुफ्त में श्रीराम की भूमि जा सकेंगे और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कर सकेंगे. दिल्ली सरकार वातानुकूलित रेलगाड़ियों, वातानुकूलित होटलों और यथा संभव सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं की व्यवस्था करेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू इस योजना में हर साल 60 साल से अधिक उम्र के अर्हता वाले लोगों को एक सहायक के साथ मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है.