Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

सितंबर में दो बार यूपी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14 को अलीगढ़ व 26 सितंबर को लखनऊ आएंगे पीएम

लखनऊ,नवसत्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ से उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं। पीएम अलीगढ़ दौरे में राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही 26 सितंबर को लखनऊ भी जाएंगे। वहीं इस बार पीएम मोदी अयोध्या में दीवाली मना सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दीपावली पर प्रधानमंत्री अयोध्या में विशेष रामलीला का आयोजन देख सकते हैं। पीएम मोदी लखनऊ में नगर विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य आयोजन किया जायेगा। इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत और सुरक्षा की तैयारी के लिए एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक का रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन प्लान तैयार कर शासन को भेजेंगे जिसके बाद उस पर बैठक होगी।

संबंधित पोस्ट

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तथा पुरषोत्तम रुपाला करेंगे  ‘गऊ ग्राम महोत्सव-द फेस्टिवल ऑफ काऊ’ का उद्घघाटन

navsatta

Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

navsatta

प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट मेहमानों को उपहार में मिलेगी “रामरज”

navsatta

Leave a Comment