Navsatta
अपराधखास खबरराज्य

पॉवर कॉरपोरेशन की बड़ी लापरवाही, करंट लगने से हुई पांच लोगों की मौत

बिजली का तार टूट कर पानी में गिरने से हुआ हादसा

गाजियाबाद,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पॉवर कॉरपोरेशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बिजली का तार टूट कर पाली में गिर गया। जिससे पानी में करंट उतर गया है। हादसे में 8 से 9 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। जबकि करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और अन्य लोग भी शामिल हैं। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुदर्शन हॉस्पिटल ले जाया गया है।

मामला गाजियाबाद जिले के तैन सिंह पैलेस का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करंट लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। करंट की चपेट में आने के बाद दो बच्चों और एक महिला को अस्पताल में ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दो अन्य युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। करंट की चपेट में आए एक अन्य व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें 2 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जहां जानकी की उम्र 35 सुभी (3), सिमरन (11) और लक्ष्मी शंकर (24) की मौत हो गई है।

संबंधित पोस्ट

निर्माता सुमित कुमार को मिला बेस्ट प्रोड्यूसर का “दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फ़िल्मस”

navsatta

कोरोना महामारी से देश पूरी ताक़त से लड़ रहा : मोदी

navsatta

राहत की खबर: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी

navsatta

Leave a Comment