Navsatta
खास खबर

कोरोना महामारी से देश पूरी ताक़त से लड़ रहा : मोदी

नई दिल्ली, नवसत्ता:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पिछले 100 सालों में सबसे बड़ी कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ देश पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है।

श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में आज कहा कि देश पूरी ताकत के साथ कोविड से लड़ रहा है और पिछले 100 सालों में ये सबसे बड़ी महामारी है। इसी महामारी के बीच भारत ने अनेक प्राकृतिक आपदाओं का भी डटकर मुकाबला किया है। इस दौरान चक्रवात अम्फान, निसर्ग, अनेक राज्यों में बाढ़ आई, अनेक भूकंप आए, भूस्खलन हुए।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है, इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य के साथ, अनुशासन के साथ मुकाबला किया है। केंद्र, राज्य सरकार और प्रशासन सभी एकजुट होकर आपदा का सामना करने में जुटे हैं। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की।

श्री मोदी ने कहा कि अभी-अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने, फिर दो बड़े चक्रवात का सामना किया। पश्चिमी तट पर चक्रवात ‘ताऊ-ते’ और पूर्वी तट पर चक्रवात ‘यास’। इन दोनों चक्रवातों ने कई राज्यों को प्रभावित किया है। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताक़त से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की। उन्होंने कहा , “ हम अब ये अनुभव करते हैं कि पहले के वर्षों की तुलना में, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचा पा रहे हैं। विपदा के इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में चक्रवात से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है,इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य के साथ, अनुशासन के साथ मुक़ाबला किया है- मैं आदरपूर्वक, हृदयपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूँ।”

उन्होंने कहा, “ जिन लोगों ने आगे बढ़कर राहत और बचाव के कार्य में हिस्सा लिया, ऐसे सभी लोगों की जितनी सराहना करें, उतनी कम है। मैं उन सब को सलाम करता हूँ। केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी, एक साथ मिलकर इस आपदा का सामना करने में जुटे हुए हैं। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है। हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मज़बूती से खड़े हैं, जिन्होंने इस आपदा का नुक़सान झेला है।”

संबंधित पोस्ट

कल दिल्ली में राजभवन पर धरना देंगे किसान,ट्रैक्टर लेकर जाएंगे किसान

navsatta

प्रधानमंत्री ने जालौन को दी एक्सप्रेस-वे की सौगात, बोले-कुटीर उद्योग से सशक्त होगा मेक इन इंडिया

navsatta

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया ऑक्सीजन मॉनीटरिंग एप

navsatta

Leave a Comment