Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

सुप्रीम कोर्ट में पेगासस मामले की अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

नई दिल्ली,नवसत्ता : सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले की याचिका स्वीकार कर ली है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अगले हफ्ते सुनवाई की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने आज चीफ जस्टिस एनवी. रमना की बेंच के सामने इस मामले को उठाया था। जिसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि वह अगले हफ्ते इस मामले को सुनेंगे।

पेगासस जासूसी मामले में द हिंदू के पूर्व मुख्य संपादक एन राम और एशियानेट के संस्थापक शशि कुमार (निदेशक एसीजे) ने याचिका दाखिल की है। याचिका में इस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में की जाने की बात कही गई है। जिस पर कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस एनवी. रमना की बेंच के सामने इस मामले की सुनवाई करने की बात कही है।

साथ ही याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को सरकार को यह बताने का निर्देश देना चाहिए कि क्या उसने स्पाईवेयर के इस्तेमाल के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है या इसका इस्तेमाल ऐसे ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह की निगरानी के लिए किया है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार एमनेस्टी इंटरनेशनल की सिक्योरिटी लैब द्वारा संभावित लक्ष्य के रूप में सूचीबद्ध लोगों के कई मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच में सुरक्षा उल्लंघनों की पुष्टि हुई है।

हाल ही में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारत के विपक्षी नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और पत्रकारों की जासूसी की गई है। याचिका में कहा गया है कि दुनिया भर के कई प्रमुख प्रकाशनों से जुड़ी जांच से पता चला है कि भारत में 142 से अधिक व्यक्तियों को इजरायली फर्म एनएसओ के पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके सर्विलांस के संभावित लक्ष्य के रूप में पहचाना गया था।

संबंधित पोस्ट

सांसदों के व्यवहार से वेंकैया नायडू दुखी, बोले- यह निलंबन पहली बार नहीं हुआ है

navsatta

यूपी के जरिये पहली बार पूरा देश देखेगा मोटरसाइकिल रेस का रोमांच

navsatta

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्मियों को होली की शुभकामनाएं दीं,इस दौरान कोरोना से बचने की दिया हिदायत भी

navsatta

Leave a Comment