Navsatta
खास खबरदेश

कोरोना के समय किसी भी त्योहार को मनाना उचित नहीं: आईएमए

नई दिल्ली,नवसत्ता : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि कोरोना के वक्त किसी भी त्योहार को मनाना उचित नहीं है, क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है। आईएमए सरकार से अनुरोध करता है कि किसी भी तरह के सामूहिक समारोहों के संबंध में अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें।

वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा बिना श्रद्धालुओं के निकाली जा रही है और इस दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। इसी प्रकार इटली ने यूरो कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में उसने इंग्लैंड को हराकर खिताब पर अपने नाम किया है।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 37,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 724 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 4,08,764 हो गया है।

संबंधित पोस्ट

जिस मनरेगा का मजाक बनाया, उसने गरीबों की मदद की, पार्लियामेंट में बोलीं सोनिया गांधी

navsatta

नरेंद्र गिरी मौत केस: सीबीआई को मिली तीनों आरोपियों की रिमांड

navsatta

रोहिणी कोर्ट के अंदर दिनदहाड़े ‘गैंगवार’, गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत तीन की मौत

navsatta

Leave a Comment